अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में प्रसिद्ध मां नंदादेवी मेले का भव्य शोभा यात्रा के साथ समापन हो गया है।इस दौरान समूचा वातावरण मां के प्रति आस्था और भक्ति की रस धारा में डूब गया। मां नंदा-सुनंदा को बेटियों की तरह सजाकर नंदादेवी से विदा किया गया। मां को विदा करते समय हजारों की भीड़ उमड़ आई।मां की एक झलक पाने को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।मंदिर परिसर से डोला उठते ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई।हजारों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां नंदा-सुनंदा को विदाई दी।देर शाम दुगालखोला में मूर्ति विसर्जित की गयी।सात दिनों तक चले मां नंदादेवी मेले में शुक्रवार को जैसे ही नंदादेवी मंदिर से मां नंदा-सुनंदा की डोली को विदा करने के लिए शोभा यात्रा शुरू की गई तो पूरा नंदादेवी मंदिर परिसर भारी भीड़ से खचाखच भर गया।इस अवसर पर चंदवंश के राजा केसी सिंह बाबा,विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,राहुल बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय,मेले के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, अध्यक्ष मनोज वर्मा,मुख्य संयोजक सांस्कृतिक तारा चंद्र जोशी,सचिव एलके पंत,किशन गुरुरानी,धन सिंह मेहता,अतुल अग्रवाल,दिनेश गोयल, नरेंद्र वर्मा,जीवन नाथ वर्मा,हरीश बिष्ट, अमरनाथ नेगी,अर्जुन बिष्ट,हेम तिवारी, दिनेश चंद्र साह,रमेश वर्मा,अमित साह मोनू,भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,पारितोष जोशी,धनन्जय साह,दीपेश जोशी, किरन पंत,पूनम पालिवाल,हीरा कनवाल,सचिन टम्टा समेत कई लोग मौजूद रहे।