अल्मोड़ा-आज न्याय पंचायत शहरफाटक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ज्येष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक नागरिकों तक सेवाएं उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से जनपद में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सहायक खंड विकास अधिकारी देशराज,सहायक समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र पांडे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश जोशी,ग्राम पंचायत अधिकारी,अर्जुन सिंह बनौला,राजस्व विभाग,ग्राम्य विभाग,पंचायती राज विभाग,विद्युत विभाग,कृषि विभाग, सहकारी विभाग,बाल विकास विभाग,अल्मोड़ा जिला सहकारी विभाग,उद्यान विभाग आदि विभाग उपस्थित रहे।सभी विभागों द्वारा स्वरोजगार संबंधित जानकारियां दी गई।समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।बहुद्देशीय शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।