अल्मोड़ा-राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा ने पूर्व की भांति गुरुवार को लुईस ब्रेल की 116 वी जयंती धूमधाम से रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा के सभागार में मनायी।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती आकांक्षा मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर लुईस ब्रेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।अतिथियों का स्वागत संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दमणी भ‌‌‌ट्ट ने किया।विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर चन्द्र शेखर गुप्ता रहे।दृष्टिदिव्याग नेहा आगरी ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके लोगों का अभिनन्दन और स्वागत किया।दिव्यागो की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र मुख्य अतिथि के समक्ष पढ़कर उन्हें सौंपा गया।विगत 21 दिसंबर को संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के प्रथम तीन श्रेष्ठ अभ्यर्थियों प्रतीक बिष्ट कक्षा 5, प्रज्ञा कठायत कक्षा 8 दोनो विजेता मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से तथा शुभम जलाल जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के भूमिका भाकुनी,प्रियांशी जोशी व भारती भाकुनी क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय के द्वारा अपनी अद्भुत प्रस्तुति मुख्य अतिथि के समक्ष दी गई।प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान कर सम्मानित किया गया।दृष्टि दिव्यांग श्याम सुंदर लोहनी व दीवान सिंह ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी दिव्यांग सौरभ तिवारी एवं श्रीमती मंजू ढैला द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई।संघ के अध्यक्ष बी एस राणा ने संघ को सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ बी एस राणा तथा संचालन कमल कुमार बिष्ट प्रबंधक मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने किया।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,डाक्टर जे सी दुर्गापाल,हेम चन्द्र जोशी,मोहन गोस्वामी,घनश्याम लोहनी,पी सी तिवारी,प्रताप सिंह सत्याल,एम सी कांडपाल,गिरजा पंत, रेखा कश्यप,रमेश चंद्र जोशी,गिरीश चंद्र जोशी,भुवन जोशी,शांति डालाकोटी,आनंदी वर्मा,बहादुर थापा,शंकर दत्त भट्ट,स्वाति तिवारी,लक्ष्मण ऐठानी,शिवदत्त पांडे, तनुज भट्ट,शांति शाह,रीता जोशी, पुष्पा सती,आशा कर्नाटक,पूरन तिवारी,प्रमोद तिवारी,एम सी कांडपाल,राजेंद्र सिंह नेगी,लछी राम, बीना देवी सहित नगर के कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *