अल्मोड़ा-श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में आयोजित रामलाल मंचन के सप्तम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा जिले के जिलाधिकारी विनीत तोमर का रहना हुआ।उनके साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अल्मोड़ा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी, डॉक्टर संतोष बिष्ट ,पूर्व नगर पालिका सभासद श्रीमती निर्मला जोशी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी के रूप में पूरे विश्व में विख्यात है और इस धरोहर को समेटे हुए अल्मोड़ा नगर में कई जगह रामलीला का मंचन किया जाता है।उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब एक पुरानी संस्था है और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहज हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत को संभालने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने होंगे ।उन्होंने कहा कि राम लीला मंचन कार्यक्रम में लगे सभी पत्र व सदस्य हार्दिक शुभकामनाओं के पात्र हैं ।शोभा जोशी ने भी रामलीला के सभी पात्रों को बधाई दी वह कहा कि राम कार्य में आदमी को जितना हो सके उतनी मदद करनी चाहिए ।कल हुई रामलीला में रामविलाप, जटायु उद्धार, कभन्ध उद्धार शबरी प्रसंग, मायावी दुंदभी प्रसन्द, सीता खोज और अंत मे हनुमान जागर तक हुई, कबंध व शबरी प्रसंग ने लोगो को मंत्र मुक्त कर दिया शबरी के प्रसंग को सभी लोगों ने बहुत सराहा शबरी का अभिनय करने वाली प्रतिभा को लोगों ने जमकर बधाई दी। शबरी के पात्र को जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा भी विशेष रूप से बधाई दी गई और उनके अभिनय की प्रसंसा की गई।सीता खोज हनुमान जाकर का भी दर्शकों ने रात 1 बजे तक बैठकर लुफ्त उठाया।रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी,सचिव विनीत बिष्ट,मनोज लाल साह, रोहित साह, ललित मोहन साह,त्रिभुवन गिरी जी, धरणीधर पांडे, चंचल तिवारी ,भरत गोस्वामी, कंचन बिष्ट ,राजन बिष्ट ,चंदन आर्य ,प्रमोद कुमार ,विजय चौहान,परितोष जोशी, हरेंद्र वर्मा ,चंद्रशेखर कांडपाल, संजय वर्मा टेनी ,कैलाश साह, नेहा भट्ट,आकांक्षा आर्या ,मानसी ,दिया ,धैर्य बगडवाल, हिमांशु कांडपाल ,राहुल जोशी ,राजेश पांडे ,अभय उप्रेती ,मणिकरण गुप्ता, भास्कर शाह ,सुमित शाह,योगेश जोशी,अजय साह,संजय साह, सुंदर जनोटी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *