अल्मोड़ा-दिनाँक 22 मार्च 2021 को जागनाथ संघर्ष समिति वृद्धजागेश्वर क्षेत्र जनों द्वारा चौघानपाटा में क्षेत्र ग्रामसभा थिकलना,ऐरिखन,नायल बोड़ा थाला,धौलनैली,निसनैली, कटुजिया कोटा,त्रिनैली समेत अनेक गाँवो कि समस्याओं को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था तथा जिला प्रशासन तहसीलदार अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था।लेकिन अभी तक इन समस्याओं के समाधान के लिए किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि गई। इस ही सिलसिले में युवाओं ने समिति के मार्गदर्शन पर दिनाँक 3 जून 2021 से लगातार कोरोना महामारी के नियमो का पालन करते हुए अपने घरों में व ग्राम स्तर पर उपवास कार्यक्रम रखा। पोस्टर के माध्यम से सोशल मीडिया कैम्पेन भी चलाया।जिसमे सभी युवाओ,बुजुर्गों,प्रतिनिधियों,माता बहिनों ने सहयोग किया और सरकार और स्थानीय विधायक अल्मोड़ा विधानसभा को चेताने का काम किया।ग्रामीणजनों ने माँग की कि थिकलना से जौलबाज तक रोड़ के निर्माण स्थाई समाधान के साथ जल्द किया जाए।क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता हरीश भट्ट ने कहा कि 30 से 35 किलोमीटर क्षेत्रफल के क्षेत्र में सैकड़ों लोग निवास करते हैं लेकिन अभी भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।लगातार लम्बें समय से इस दुर्घम घाटी की आवाज को उठाने का काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व युवाओ ने किया लेकिन उन पर कोई विशेष अमल नही किया गया ना किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उनकी माँगे पूर्ण कि जाए।उन्होंने कहा कि जौलाबाज से थिकलना तक रोड की हालात ऐसी है कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं और सभी नागरिकों की मांग भी हैं कि जौलबाज से थिकलना तक रोड के चौडीकरण से लेकर डामरीकरण राज्य सरकार जल्द से जल्द कराए।जामड़ी कटुजिया से चरचालिखान तक मोटरमार्ग निर्माण कि घोषणा कि जाए।पनुवनौला चौराहे से धार्मिक नगरी वृद्धजागेश्वर तक तत्काल डामरीकरण हो जिससे आम जनों व श्रद्धालुओं की दिक्कतें समाप्त हो।क्षेत्र की जनसंख्या व आवश्यकताओ को देखते हुये बैंक की शाखा या पोस्ट ऑफिस की शाखा खोली जाये।युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा कि समस्याओं के निराकरण सम्बंधित आवश्यक कार्यवाई अविलंब ना होने पर वे जून माह के अंतिम सप्ताह से ग्रामीण जनों के साथ अनिश्चिकालीन धरना करेगें।उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनों को एकजुट किया जा रहा है तथा सभी हमारे साथ है।ग्रामसभा धौलानेली से नीमा वाणी ने कहा कि सरकार आज पलायान रोकने के बड़े बड़े वादे कर रही है लेकिन ग्रामीण जनों को मूलभूत सुविधा देने में विफल रही है।थिकलना ग्राम से नंदन राणा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावो में रोड़ नही तो वोट नहीं नारे के साथ मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेगें।थाला बोड़ा से गोपाल राम,मनोज कुमार,रविंद्र कुमार,संदीप कुमार,संतोष कुमार,बसंत लाल,बंसी लाल,जगदीश प्रसाद,शरद कुमार,जय प्रकाश,मोहन चंद्र भट्ट,देवेंद्र टम्टा, नीरज कुमार,नरेश कुमार,संजय कुमार,नरेंद्र लाल,देवेंद्र टम्टा,धौलानेली से गोकुल वाणी,हिमाशु वाणी,नीमा वाणी,विक्की वाणी,उमेद सिंह,लाल सिंह,नंदन सिंह,बालम सिंह,भावना वाणी,पंकज जोशी,नीमा देवी,कमला देवी,पूजा देवी,कमल वाणी,दान सिंह ने अपने अपने आवासों पर सांकेतिक धरना दिया और कहा कि स्थानीय विधायक इस पर जल्द से जल्द स्थाई समाधान दे।