अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने प्रैस वार्ता कर क्वारब डेंजर जोन से जनता को हो रही परेशानियों पर गहरा रोष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि एक साल बाद क्वारब डेंजर जोन के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ लेकिन करोड़ो रूपये से हो रहे इस निर्माण कार्य में दरारें आनी शुरू हो गयी।उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागीय ठेकेदार पर यदि कार्यवाही नहीं की गयी तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।कहा कि इस सम्बन्ध में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि जनता के पैसे की बर्बादी किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्वारब मार्ग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से बदहाल स्थिति में है जिस कारण जनता, व्यापारी एवं आमजन परेशान हैं।विधायक मनोज तिवारी ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुल निर्माण के समय भू सर्वेक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण पहाड़ से भूस्खलन नहीं रुक पा रहा है।कहा कि विभागीय ठेकेदार के द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका दीवारों में दरारें आना जीता-जागता उदाहरण है।मनोज तिवारी ने कहा कि दीवार को नये सिरे से बनाने,विभागीय ठेकेदार व संबंधित विभागीय अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग को जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सोमवार को ज्ञापन दिया जायेगा। कहा कि इसके बाद भी यदि कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेसजन,व्यापारी वर्ग और जन मानस को लेकर वे जनहित में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रेसवार्ता में विधायक मनोज तिवारी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज,महा नगर अध्यक्ष ताराचन्द्र जोशी,पूर्व मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी,जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह,पूर्व दर्जा मंत्री पूरन रौतेला आदि उपस्थित रहे।
