अल्मोड़ा-आज कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से ग्राम गर नैनी कुमस्याल,अवनि वन और उसके आस पास के क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन,सफल प्रयास से एक दल गठित कर पौध रोपण किया गया जिसमे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।जैसे देवदार,अमरूद,बांज, मोरपंखी,आंवला और बेहतर उपयोगी सिद्ध चौड़ी पत्तीदार फलदायक,जड़ी बूटियों आदि अनेक प्रकार के लाभदायक पौधों का रोपण कार्य किया गया साथ ही संरक्षण हेतु लगातार समिति के प्रयास जारी हैं।समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों में वृक्षारोपण अभियान को पूरी जिम्मेदारी और बेहतर तरीके से किया जा रहा है।समिति की महासचिव श्रीमती वंदना भंडारी ने बताया कि आने वाले भविष्य में समाज हित, समाज कल्याण और बेहतर पर्यावरण संरक्षण हेतु समिति द्वारा अनेकों कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।जिसमे अभी वर्तमान में कोविड महामारी के समय सरकार की गाइडलाइन और स्वास्थ्य,सुरक्षित मानव हित के मध्यनजर हमारी गति बहुत धीमी है और कई कार्यक्रमों को संचालित कर पाना मुश्किल है।आगे जल्दी ही शुभ अवसर और माहौल ठीक और जनजीवन सामान्य होते ही समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों को तेज गति से आगे बढने का प्रयास किया जायेगा।आज पौधारोपण कार्य में कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक, श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष,श्रीमती वन्दना भण्डारी महासचिव,भूमिका तिलारा,अनंत बिष्ट,मोहन सिंह,दीपक पांडे,दीपांशु तिलारा,श्रीमती हंसा बिष्ट,श्रीमती दया देवी,श्रीमती गीता बिष्ट,अंशिका बिष्ट,रिदियांशी बिष्ट, विमला नगरकोटी आदि ने जिम्मेदारी से अपने अपने तरीके से प्रयास किया और वृहद स्तर पर पौध रोपण किया गया।श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया और आशा जाहिर की है कि वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा मेहनत लगन और सहयोग से अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सकता है।अभी को सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर तरीके से जागरूक होना होगा और बेहतर प्रयास करने चाहिए।जन हित,मानव कल्याण और बेहतर पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार प्रयास करें।उन्होंने कहा कि आगे भी वे इस मुहिम को लगातार जारी रखेंगे।