जागेश्वर-जागेश्वर विधानसभा में युवा कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गोपाल महरा ने कहा कि वर्तमान सरकार में जैंती क्षेत्र से लगे समस्त लिंक मार्गों में गैस वितरण की कोई व्यवस्था नहीं है।उज्जवला योजना से लोगों के वोट बटोरने वाली सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति हो,जिससे जैंती क्षेत्र की जनता को सहूलियत मिले।विदित हो कि कुछ दिनों पहले लमगड़ा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने भी इस सन्दर्भ में ज्ञापन दिया था तथा कार्यवाही ना होने पर आन्दोलन की बात कही थी।इस प्रकरण में अब यूथ कांग्रेस ने अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।श्री माहरा ने कहा कि अगर जैंती के इन दूरस्थ क्षेत्रों में शीघ्र गैस आपूर्ति नहीं की गई तो युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि तहसील भवन और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के संचालन की प्रक्रिया भी अभी तक बाधित है,जिस पर क्षेत्र के बीजेपी सरकार के प्रतिनिधि,स्थानीय विधायक सभी चुप्पी साधे हुए हैं।चुनावों में डबल इंजन की बात करने वाले बीजेपी के लोग जैंती क्षेत्र की उपेक्षा करते आए हैं,जिससे क्षेत्रवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।तहसील में कर्मचारी आवास और एसडीएम के रहने के लिए भी निवास हेतु भवनों का निर्माण हो चुका है पर अभी तक उनका संचालन नहीं हो पाया है और वे सफेद हाथी बने साबित हो रहे हैं।साथ ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निर्मित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस अभी तक विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र की उपेक्षा परिलक्षित हो रही है।इस ओर सरकार को जल्द कार्यवाही करनी होगी अन्यथा प्रशासन को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।पिछले लंबे समय से जैंती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परमानेंट डॉक्टर नहीं है,जिस पर क्षेत्रवासियों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई पर अभी तक डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई।एक ओर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत प्रदेश में सरप्लस डॉक्टर होने का हर रोज दंभ भरते हैं,वहीं जैंती में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के सहारे काम चलाया जा रहा है।अगर इस ओर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो अब सरकार और प्रशासन को नींद से जगाने के लिए वृहद स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा।सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।पूर्व लमगड़ा ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए वे संघर्ष करने में पीछे नहीं हटेंगे।यदि अविलंब सरकार/प्रशासन के द्वारा जागेश्वर विधानसभा के लिंक मार्ग गैस में गैस वितरण की समुचित एवं स्थायी व्यवस्था नहीं की गयी तो जनहित में वे उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *