अल्मोड़ा-जाखनदेवी में बक्शी खोला पीतांबर होटल के पास तेज आये अंधड़ से बिजली का पोल टूटकर रोड में लटक गया है जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया है। वार्ड के सभासद एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में की। फिलहाल जाखनदेवी मार्ग बन्द है।



