अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पान्डेय ने मंगलवार को सर्किट हाउस अल्मोड़ा में जिले के प्रभारी एवं पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का स्वागत करते हुए उनसे मुलाकात की तथा जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र की पेयजल एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा कर श्री चुफाल को मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मांग पत्र दिया व समस्याओं के शीघ्र निदान हेतु आग्रह किया।पेयजल मंत्री को दिए मांगपत्र में श्री पान्डेय ने कहा कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अनर्तगत विभिन्न गांवों में पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए स्थानीय जनता द्वारा काफी समय से पेयजल योजनाओं की मांग की जा रही है।जिस हेतु पूर्व में जनता द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया गया था।जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा पिछले वर्ष गैराड़ पम्पिंग योजना के नाम से एक योजना स्वीकृत भी की गयी थी तथा इस वर्ष भांगादेवली पम्पिंग योजना नाम से एक योजना को स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया गया था।लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के पश्चात् भी आज तक विभागीय उदासीनता के कारण ये योजनाओं धरातल में नहीं उतर पाई जिससे स्थानीय जनता में गहरा रोष व्याप्त है।उन्होंने पेयजल मंत्री से जनहित में धौलादेवी विकासखंड हेतु गैराड़ पम्पिंग योजना,लमगड़ा विकासखंड हेतु भांगादेवली पम्पिंग पेयजल योजना,लमगड़ा विकास खण्ड हेतु कपकोट पेयजल योजना की अतिशीघ्र स्वीकृति की मांग की है।उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा जागेश्वर विधानसभा के लिए की गयी घोषणाओं पर भी शीघ्र अमल करवाने हेतु कार्यवाही की मांग की है।विदित हो कि सुभाष पाण्डेय पूर्व में जागेश्वर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं तथा विधानसभा में लगातार सक्रिय हैं।वे लगातार विधानसभा में जनता के बीच में रहते हैं तथा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं।
