अल्मोड़ा-एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि विभाग द्वारा एक भर्ती वर्ष बीत जाने के बाद पदोन्नति सूची जारी नहीं की गयी है और अभी तक पदोन्नति संशोधन भी नहीं किए गए हैं।अब कर्मचारी आचरण नियमावली की आड़ में कर्मचारियों पर आवाज निकालने पर कार्यवाही की चेतावनी दी जा रही है जिसका संगठन विरोध करेगा।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी मांगों का निराकरण होना चाहिए और पदोन्नति समायोजन व स्थानांतरण को समयबद्ध करना चाहिए।हर दूसरे माह कार्मिक संगठनों से वार्ता करनी चाहिए ताकि सभी मामलों का निस्तारण हो सकें।श्री पाठक ने कहा कि भारत का संविधान व लोकतंत्र किसी भी कार्मिक का गला घोंटने की इजाजत नहीं देता है।विभाग को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कार्मिकों के हितों को भी गंभीरता से लिया जायेगा।सरकार को हड़ताल से प्रतिबंध हटा देना चाहिए ताकि धरना प्रदर्शन अनशन के माध्यम से विभाग द्वारा रोके गए कार्यों का निस्तारण किया जा सकें।उन्होंने कहा कि जबरन रूप में उत्पीड़न की कार्यवाही की गई तो आंदोलन होने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का ही होगा तथा नादिरशाही नीतियों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।