अल्मोड़ा-हिन्दू नव वर्ष पर हिंदू सेवा समिति द्वारा भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया और अल्मोड़ा के प्राचीन और ऐतिहासिक बाजार में सिद्धि नौला पल्टन बाजार से नंदा देवी मंदिर तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे, छोलिया नर्तक,सांस्कृतिक दल,महिला भजन मंडली,ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ सहित समिति के सभी सदस्य और युवाओं ने प्रतिभाग किया। पूरा बाजार माता रानी और श्री राम के भजनों से गूंज उठा।महिलाओ ने भजन गाकर नव संवत्सर की बधाई दी।स्प्रिंगडेल स्कूल की छात्राओं ने शोभा यात्रा को अपने जयकारों और भजनों से और भी भव्य बनाया।जगह जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत बाजार में व्यापारियों द्वारा किया गया। समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 10 वर्षो से हिंदू सेवा समिति नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा का आयोजन करती आई है।सांस्कृतिक शोभा यात्रा में समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की,सचिव कमल साह,उपाध्यक्ष किशन लाल, कोषाध्यक्ष नीरज बोरा,समिति के संरक्षक सुशील साह,आशीष वर्मा, यशवंत पवार,मनोज वर्मा,हरीश कनवाल,दीपक साह,रितेश वर्मा,भैरव गोस्वामी,मनीष जोशी,संजय वर्मा, कैलाश वर्मा,नगर व्यापार मंडल अजय वर्मा,वकुल साह,मुकुल जोशी,नरेंद्र साह,आशीष कुमार,अश्वनी नेगी कुनाल नयाल,वैभव पांडे,प्रकाश बिष्ट, युवम वोहरा,बिन्नी वैष्णव,गोविंद मटेला,पवन साह,बलवंत राना,राजेंद्र बिष्ट,प्रकाश जोशी,रवि रोतेला,विनीत बिष्ट,रोहित साह,जया साह,गीता मेहरा रेखा आर्या,लता जोशी,किरन पंत,प्रीति बिष्ट,गीता जोशी,दीक्षा सुयाल,दिव्या जोशी,निशा बिष्ट,गोपाल चम्याल और दल,रवि चौहान,दिवाकर शाह,रोहित मेर,सोबन बिष्ट,मनीष कनवाल और टीम,अभय रिप्पू,नरेंद्र कुमार,प्रतेष पांडे,वैभव पांडे,
सारिका साह,गंगा पांडे,विपुल कार्की, ललित सतवाल,जगमोहन बिष्ट,गिरीश धवन,अंकुर वोहरा,जगत भट्ट,हरीश सतवाल,संजय बॉम्बे,कमल भट्ट, प्रभात सैली,संजय कठेत,पंकज उपाध्याय,दिनेश मठपाल,अतुल पांडे, अर्जुन बिष्ट,नितिन कपूर,बॉबी कनवाल,व्योम धनिक,दीवान गोनी आदि सैकड़ों सनातनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *