अल्मोड़ा-दिनांक 24 जून को द्वाराहाट थाना क्षेत्र के बग्वालीपोखर गगाश नदी में एक व्यक्ति जिसका नाम कुंदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह उम्र 30 साल ग्राम बखथल जो गगास नदी खरैटी खाव में चार लोग नहा रहे थे,जिसमें उक्त व्यक्ति डूब गया था।डीसीआर अल्मोड़ा से 18 बजे सूचना मिलने पर अल्मोड़ा की सरिया पानी एसडीआरएफ टीम के निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में एसआई राजेश जोशी,का०कमल जोशी,का०सुरेश बहुगुणा, का०जगमोहन मेहरा,का० रोहित कांडपाल,का० रंणजीत सिंह,का० ललित भाकुनी,का०शेखर नगरकोटी, का०गणेश मेहरा,चालक अमर सिंह तथा थानाध्यक्ष द्वाराहाट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।सर्चिंग अभियान रात 11:30 तक चला जिसमें सफलता नहीं मिल पाई।आज प्रातः सुबह 7 बजे से अभियान शुरू कर लगभग 8:20 बजे उक्त डूबा हुआ व्यक्ति एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर उस व्यक्ति को गहरे पानी से मृत निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।