अल्मोड़ा-विगत कई दिनों से कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से योग शिविर,सफाई अभियान और सैनेटाइजेशन आभियान लगातार जारी है और निरन्तर आगे बढ़ रहा है।जोकि समिति के पदाधिकारी श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,ज्योति सतवाल एवं संयोजक कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक के अथक परिश्रम और बेहतर प्रयास से चल रहा है।आज समिति के पदाधिकारी और सदस्य गणों द्वारा संचालित कार्यक्रम में प्रातः काल लगभग 5:00 बजे से योग शिविर चलाया गया।जिसमें समिति की पदाधिकारी श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव और ज्योति सतवाल संयोजक के संयुक्त रूप से संचालित और निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफल प्रयास किया गया।कई प्रकार के लाभदायक आसन,सूर्यनामस्कार, यौगिक क्रियाओं,प्राणायाम,धनुआसन, शीर्षासन मयूरासन,हलासन, हनुमानासन आदि का विशेष ध्यान देकर अभ्यास कराया गया और जागरूकता पैदा करने का विशेष प्रयास किया गया।उन्होंने कहा कि आज सबको सकारात्मक ऊर्जा और सोच के साथ अपने स्तर से मानसिक एवं शारीरिक रूप से ऊर्जावान, स्फूर्तिवान और स्वस्थ होना जरूरी है।योग के माध्यम से नियमित और सही अभ्यास से हम ऐसा करने मे सफल हो सकते है।बस समय का सदुपयोग हो ये जरूरत है।आज अवनि वन मे वृक्षारोपण और रामलीला मैदान के आस पास व नौला आदि मे सफाई और सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया।श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव ने कहा कि आगामी दिनों मे कुछ चिन्हित कार्यक्रम को दिशानिर्देश के माध्यम से हम अभ्यास करेगे और बेहतर परिणाम हेतु लगातार प्रयास जारी रखेंगे।जिसमे अलग अलग दल बना कर विभिन्न क्षेत्रों,स्थानों तक पहुंचने का प्रयास भी रहेगा और कई प्रकार के शिविर आयोजित कर लाभदायक जनहित कार्य को अभियान के मुख्य लक्ष्य मे रखा जायेगा।ज्योति सतवाल संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में विपरीत परिस्थितियों मे धैर्य और संयम रखें और बेहतर प्रयास करें इससे बचाव करने के लिए और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सोच रखे सही और इस मुहिम का हिस्सा बने,जागरुक रहे।उन्होंने इस मुहिम से जुड़े लोगों.का आभार भी व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और समर्थन,मार्गदर्शन से हम आगे बढ़ रहे है।ये हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम कुछ अच्छा करे और समाज कल्याण,जनहित हेतु आगे आए।आज समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम में श्रीमती वंदना भंडारी महासचिव,ज्योति सतवाल संयोजक, कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक, अवनी बिष्ट,प्रतीक बिष्ट,गीता बिष्ट अंशिका बिष्ट,विमला नगरकोटी आदि उपस्थित रहे।श्रीमती मंजू बिष्ट अध्यक्ष कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा ने जल्द ही एक आम बैठक समिति के माध्यम से आयोजित कर आगे की कोशिश और पिछली कार्यक्रम की समीक्षा करने की बात रखी है।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से और बेहतर कैसे करें इस पर विचार किया जाएगा।जन जन तक पहुंचने की पहल को लेकर संवेदनशील होते हुए कार्य करने और बेहतर प्रयास करने की आवश्कता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।