अल्मोड़ा-आज सर्किट हाउस अल्मोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओ ने सिंचाई सलाहकार समिति उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ऋषि कण्डवाल का भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस अवसर पर दर्जा मंत्री ने भाजपा अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की। उन्होंने जनपद में सिंचाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का प्रयास है कि विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ जन-जन तक पहुँचाया जाए।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, नगर निगम मेयर अजय वर्मा, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।