अल्मोड़ा- आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया गया।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा द्वारा की गयी।कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।मंच पर पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,मेयर प्रत्याशी अजय बर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, कुन्दन लटवाल, वर्मा सदन के अध्यक्ष बच्चु लाल वर्मा, बृजमोहन वर्मा, मनोज वर्मा , राजेंद्र वर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी त्रिलोचन जोशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रहे मनोज बिष्ट भय्यू, युवा व्यवसाई अरूण वर्मा, मनोज वर्मा , माया वर्मा,दीप वर्मा, रेडक्रास सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मनोज सनवाल, पार्षद प्रत्याशी सभी 7 के वार्डों के उपस्थित रहे।सभी मंचासीन महानुभावों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।आज की चुनावी सभा का आयोजन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रहे मनोज बिष्ट भय्यू व उनके सभी युवा,समर्थकों के सफल प्रयासों से कराया गया था।संचालन संयुक्त रूप से मनोज बिष्ट भय्यु व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी व सभी पार्षदों के प्रत्याशियो के पक्ष में वोट डालने की अपील की।पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सभी माताओं,बहनों से निवेदन किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डाल कर अल्मोड़ा को नई सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने भी अपने विधायक के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों को जनता को गिनाया ओर विश्वास दिलाया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के मेयर को चुनकर भेजे जिससे विकास कार्यों को गति प्रदान हो पाये।मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन में नगर निगम चुनाव के समन्वयक कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नरसिंह परिषद परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि इस बार अल्मोड़ा नगर निगम में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया हैं। जिस प्रकार से चुनाव में हर जगह भाजपा के मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के प्रति जो उत्साह एंव विश्वास दिख रहा है वह निसंदेह मत के रूप परिवर्तित होने जा रहा है।उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार भी विकास की नयी गंगा को लाकर अल्मोड़ा के ऐतिहासिक स्वरूप को नयारूप देकर पहाड़ का आदर्श नगर निगम बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडे़गी।
मंत्री बहुगुणा ने मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में जोरशोर से मतदान करने की अपील करी।आज के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग,युवा लोगों से पूरा बर्मा सदन का प्रांगड खचाखच भरा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *