चमोली- पूर्व राज्यमंत्री ए के सिकंदर पवार ने बताया कि शनिवार को चमोली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वाल्मीकि समाज के लोग भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भण्डारी के पक्ष में जुलूस निकाल रहे थे।तभी केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा भी वहां से निकले। उन्होंने अपना काफिला रोककर जुलूस में शिरकत की।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वाल्मीकि समाज के लोगों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा का भव्य स्वागत किया।इसके पश्चात पूर्व राज्यमंत्री ए के सिकंदर पवार चमोली में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर श्री पवार ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत ऐतिहासिक होने वाली है।उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है जिसका लाभ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा।इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री धामी प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं उसका लाभ भी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिलना तय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड की जनता ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर शानदार तरीके से भाजपा को विजय दिलाई उसी तरह उपचुनाव में भी निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होगी।श्री पवार ने कहा कि वे बद्रीनाथ विधानसभा में यथासंभव घर घर तक पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं और निश्चित रूप से उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहरायेगी।इस अवसर पर प्रकाश बर्थवाल, सुरेन्द्र सिंह,अमर सिंह, धर्मेन्द्र वाल्मीकि, सत्येन्द्र बाल्मिकी,संजीव वाल्मीकि, उपेन्द्र वाल्मीकि,सुशील वाल्मिकी, रामनिवास वाल्मीकि,शैलजा कुमारी,भूरी देवी,नीतू देवी, बिट्टू देवी,कमलेश देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।