अल्मोड़ा-एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ जारी,अल्मोड़ा पुलिस ने गंगानाथ मन्दिर एनटीडी अल्मोड़ा में चोरी की घटना का किया खुलासा,अभियुक्त को एनटीडी अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान,दान पात्र से चोरी की गई नगदी के अतिरिक्त एक स्कूटी बरामद।दिनांक- 02.07.2024 को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति हेमेन्द्र सिंह मटियानी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि गंगानाथ मंदिर एनटीडी से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की सामग्री व दान पात्र से नगदी आदि चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 305(डी)/331(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी।देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी की जा रही थी।पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से गंगनाथ मंदिर एनटीडी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त संतोष धामी को दिनांक- 03.07.2024 को अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग गंगनाथ मंदिर के पास एनटीडी से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से गंगनाथ मंदिर एनटीडी से चोरी का सामान 01 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के कनिस्टर, दान पात्र से चोरी किये कुल-1020/- रु0 नगद के अतिरिक्त एक स्कूटी नं0- UK04-Y-7846 बरामद की गयी। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्कूटी होंडा एक्टिवा UK04-Y-7846 को हल्द्वानी से चोरी करके लाया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही हैं।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष धामी उम्र- 19 वर्ष पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी ग्राम गलाती धारचूला जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।बरामदगी में 1 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के कनिस्टर, दान पात्र से चोरी किये कुल-1020/- रु0 नगद के अतिरिक्त हल्द्वानी से चोरी की गयी स्कूटी नं0- UK04-Y-7846 बरामद हुए हैं।कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह नेगी,उ0नि0 रमेश सिंह नेगी,उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, हे0कानि0 किशोर कुमार,हे0कानि0 आसिफ हुसैन शामिल रहे।