अल्मोड़ा-विगत रात्रि हुई बारिश से रात 3 बजे रानीधारा में मीनू पंत के आवासीय भवन में भारी मात्रा में मलवा और पानी घुस गया जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन फानन में भवन स्वामी के द्वारा आसपास के लोगों को सूचित किया गया।तुरंत की स्थिति में आसपास के लोग एवं धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरोला मौके पर पहुंचे और भवन से मलवा और पानी साफ किया।लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सड़क का सुधारीकरण कर लिया गया होता तो आज ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।लोगों में जनप्रतिनिधियों और विभागों के लिए रोष देखने को मिला।स्थानीय लोगों ने सीधे तौर पर इसके लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदार ठहराया।लेकिन यहां पर आज नगर पालिका की कार्यप्रणाली देखने लायक थी।तुरंत सूचना पर प्रातः 6 बजे अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी के निर्देश पर नगर पालिका की पूरी टीम पहुंची और बंद पड़े नाले को तुरंत खोलने का काम किया।लेकिन साथ ही मौके पर अन्य विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के यहां पर न पहुंचने से लोगों में भारी रोष व्याप्त था।विदित हो कि विगत एक सप्ताह से रानीधारा क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उनके द्वारा एक सूत्रीय मांग की जा रही है कि बरसात से पहले अविलंब सड़क का निर्माण किया जाए।हालांकि संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार आश्वासन दिए जा रहे हैं कि सड़क का कार्य प्रारंभ हो गया है। लेकिन विगत रात्रि आई बारिश ने संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों के समस्त दावों की पोल खोल कर रख दी। नगरपालिका की ओर से अमीन बसन्त बल्लभ पांडे, लक्ष्मण भंडारी सहित आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *