अल्मोड़ा-दिनांक 2 फरवरी 2019 थाना रानीखेत से एस आई पूनम रावत अपने साथी कर्मचारियों के साथ रात्रि में चैंकिग करते हुए घिंघारीखाल तिराहे पर पहुंची तो रात्रि में समय 2:20 पर वाहन संख्या up32 एफ ए स्विफ्ट डिजायर एवं गाड़ी संख्या UPAQ 9880 की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहनों से क्रमशः 39 किलो 550 ग्राम तथा दूसरे वाहन से 37 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।क्रमशः अभियुक्तगण सर्वेश मिश्रा मो० अकील निवासीगण लखनऊ को अवैध गांजे के परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया।मामला विशेष सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा के न्यायालय में चला।अभियोजन की तरफ से मामले में कुल नौ गवाह प्रस्तुत किये गये।मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान द्वारा पत्रावली का अवलोकन करने के उपरान्त अभियुक्तगणों सर्वेश मिश्रा तथा मो० अकील को धारा 8/20/22/60 एनडीपीएस एक्ट में बरी कर दिया।मामले में अभियुक्तगणों की ओर से एडवोकेट भगवती प्रसाद पन्त,एडवोकेट विनोद फुलारा,एडवोकेट धनन्जय साह एवं एडवोकेट मोहन सिंह देवली ने प्रभावी पैरवी की।