अल्मोड़ा-प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर प्रभारी डीसीआरबी अरुण कुमार द्वारा नगर के रघुनाथ सिटी माल में कार्यरत महिलाओं को महिला अपराध/सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों व सुरक्षा के उपायों के बारे मे जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड कर एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध सुविधा गौराशक्ति में रजिस्ट्रेशन कर अपना सुरक्षा कवच बनाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।