अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में युवाओं में रक्तदान को लेकर जागरूकता बड़ी है।युवा स्वयं रक्तदान में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी कर रहे हैं।विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले शहर अल्मोड़ा में एकमात्र ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय में स्थित है।ऐसे में अल्मोड़ा मेडिकल कालेज भी पूरी तरह जिला चिकित्सालय के रक्तकोष पर आश्रित है क्योंकि अभी तक मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक संचालित नहीं हो पाया है।ऐसे में युवा समय समय पर रक्तदान करते रहते हैं ताकि जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त की कमी ना हो।आज भी निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू के साथ अर्जुन बिष्ट,भैरव गोस्वामी,कृष्णा सिंह,जगत भट्ट,हितेश नेगी बीटीसी मेंबर स्यालीधार रोहित साह दीपक बिष्ट फलसीमा दीपक बिष्ट खोल्टा चंद्र प्रकाश आदि युवाओं ने रक्तदान किया।इस अवसर पर अमित साह मोनू ने युवाओं से अपील भी की कि सभी को रक्तदान के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक का स्टाफ ज़रूरत पड़ने पर रात को भी जरूरतमंदों के लिए मौजूद रहता है लेकिन यदि ऐसे में ब्लड बैंक में ब्लड ही पर्याप्त नहीं होगा तो किस तरह से ब्लड बैंक कर्मचारी कार्य करेंगे ये सोचनीय विषय है।