अल्मोड़ा-व्यापार मंडल भवन अल्मोड़ा का आज भव्यता के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रातः 10.30 बजे से यह समारोह व्यापार मंडल भवन सुमित्रानंदन पार्क निकट मल्ला महल अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय टम्टा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी प्रतिभाग करेंगे। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने सभी व्यापारियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।