अल्मोड़ा-अल्मोड़ा विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विगत 12 दिनों से धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं से वार्ता की।आशा वर्करों को सम्बोधित करते हुए रघुनाथ सिह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार आशा वर्करों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।सरकार उनकी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर संवेदनशील है और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रही है।सरकार आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने,उनका बीमा करने से लेकर,जायज मांगों को मानने को तैयार है जो आंदोलनरत कर्मचारी मांग रहे है।आशा वर्करों ने अपना 12 सूत्रीय मांगपत्र विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चौहान को सौंपा।विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि वो दूरभाष में सरकार के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान करेंगे।भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनमानस की सरकार है और सरकार जनहित में त्वरित निर्णय ले रही है।जिसमे ट्रेनी डॉक्टरों के 7 हजार से 17 हजार करने का विषय हो,आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो का मानदेय बढ़ाना हो,पर्यटन क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए लोगो के विषय मे हो,युवाओ को रोजगार के लिए हो।सरकार हर किसी के विषय मे सोच रही है और निरंतर समस्याओं का समाधान कर रही है। और शीघ्र ही सरकार आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करेगी।वार्ता में आशा कार्यकर्ताओं की और से विजयलक्ष्मी गुप्ता,ममता तिवारी,आनंदी मेहरा आदि लोग शामिल रहे।भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिलामंत्री विनीत बिष्ट,चंदन लाल टम्टा,विपिन बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।