अल्मोड़ा-गुरूवार को तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित अल्मोड़ा की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी कनिष्का भंडारी और उनके ताइक्वांडो कोच कमल कुमार बिष्ट फोर्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट और राष्ट्रीय रैफरी गोल्ड मेडल विजेता को बीयर शीबा स्कूल अल्मोड़ा द्वारा सराहनीय प्रयास शानदार प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।बीयर शीबा स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति पांडेय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कनिष्का भंडारी जो कि बीयर शीबा स्कूल की पूर्व छात्रा रही है तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की शिक्षा इसी स्कूल से की है को बीयर शीबा स्कूल अल्मोड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित गीता जोशी को भी इस अवसर पर बीयर शीबा स्कूल अल्मोड़ा द्वारा शाल पहनाकर सम्मानित किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया किया गया।खिलाड़ी कनिष्का भंडारी,ताइक्वांडो कोच कमल कुमार बिष्ट और समाज सेवी गीता जोशी को भी सम्मानित किया।प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति पांडेय ने कहा कि आज हमें बेहतर तरीके से आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाए रखना होगा और इसी तरह अपने अपने स्तर से अपनी इच्छा और रुचि का क्षेत्र चुन कर एक उदाहरण पेश करने की कोशिश करनी होगी।जिस प्रकार कड़ी मेहनत,लगन,त्याग,तपस्या और अपने गुरु के साथ साथ माता पिता के विशेष योगदान और मार्गदर्शन से कनिष्का भंडारी ने एक मिसाल कायम की है।ये हम सबके लिए गौरव की बात है और हम सभी अपनी जिम्मेदारी तय कर आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाए।कनिष्का भंडारी ने कहा कि वो अपनी इस सफलता का मुख्य श्रेय कोच कमल कुमार बिष्ट को देती है।उनके कुशल मार्गदर्शन,प्रशिक्षण,बेहतर तकनीक शैली,सिखाने की कला से ही आज वे ये मुकाम हासिल कर पाई हैं।उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया और बीयर शीबा स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य प्रीति पांडेय और समस्त शिक्षक गणों को नमन कर सहयोग और बेहतर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।इस मौके पर कमल कुमार बिष्ट ने सबको धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद की है कि आगे कनिष्का और बड़ी कामयाबी हासिल करेंगी।उन्होंने कहा कि इस तरह सम्मान प्रदान करने से और मंच मिलने से खिलाड़ियों की ऊर्जा और बेहतर होती हैं,प्रदर्शन में निखार आता है।उपस्थित सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य प्रीति पांडेय ने प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट के नेतृत्व और सफल परीक्षण की सराहना की।