अल्मोड़ा-आज उत्तराखंड के लोकपर्व हरेले के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा अल्मोड़ा स्थित डाना गोलू मंदिर स्यालीधार में जाकर मंदिर के आसपास वृक्षारोपण किया गया।जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ गांव के युवा साथियों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।अभाविप के जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराँचल प्रान्त द्वारा हरेला पखवाड़े के तहत प्रान्त भर में प्रत्येक ईकाई में वृक्षारोपण किया जा रहा हैं।जिसमें हरेला पखवाड़ा 16 से 26 जुलाई तक चलाया जाएगा।जिसमे विभाग संगठन मंत्री प्रशान्त गौड़,विभाग प्रमुख मुकेश बनकोटी,प्रांत एस एफ डी प्रमुख निर्मल तड़ागी,प्रांत शोध सह प्रमुख दीपक उप्रेती,विभाग संयोजक देवाशीष धानिक,जिला संयोजक कमल नेगी,नगर मंत्री पंकज,गोविंद, मनीष कनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।