अल्मोड़ा-उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डाॅ० अलकनन्दा अशोक महोदया की पहल पर जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा बिष्ट द्वारा जनपद अल्मोड़ा पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने एवं वर्तमान में बच्चे द्वारा अपने घरो में रहकर खेल-कूद से दूर लगातार टीवी एवं मोबाईल पर अधिक समय व्यतीत किये जाने के दृष्टिगत खेल-कूद के महत्व को समझते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।दिनाॅक 13.07.2021 को पुलिस लाईन के ग्राउण्ड में उपवा के नोडल अधिकारी/प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं के अलग-अलग वर्गो में खेल-कूद प्रतियोगिता कराई गयी।उपस्थित सभी को खेल-कूद के महत्व को बताते हुए कहा कि खेलकूद से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास सम्भव है,बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है,एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की ओर भी रूचि रखने हेतु सभी को जागरूक कर प्रेरित किया गया।पुलिस परिवार के बच्चों हेतु अलग-अलग वर्ग में 50 मीटर की दौड़,जलेबी दौड़,तथा महिलाओं हेतु नीबू चम्मच दौड़,रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिनमें काफी बढ़-चढ़कर एवं उत्साह के साथ बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रतिभाग करते प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।जिन्हें नोडल अधिकारी UPWWA ALMORA द्वारा पुरूस्कृत किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में उ०नि० दामोदर कापड़ी,उ०नि०अयूब खान,म०आरक्षी प्रेमा आर्या, म०आरक्षी जमुना दरियाल,का० महेन्द्र गनघरिया,का०हेमन्त आदि मौजूद रहे।
