अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा में वृहद स्तर पर पौध रोपण कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के माध्यम से महासचिव वंदना भंडारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में डोली डाना मन्दिर परिसर में किया गया।जिसमे मंजू बिष्ट अध्यक्ष,रंजना भंडारी उपाध्यक्ष,भुवन चन्द्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष,कमल कुमार बिष्ट मुख्य संरक्षक,निधि अग्रवाल,विधि अग्रवाल,आरती बिष्ट,पूरन सिंह बिष्ट,अखिलेश सिंह,नितिशा भंडारी आदि उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अपने तरीके से बेहतर प्रयास किया। पौधरोपण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए जिनमें मुख्य रूप से देवदार,अमरूद,बांज,मोरपंखी,भीमल, आंवला आदि अनेक प्रकार के पौधे लगाए जो उपयोगी सिद्ध है और बेहतर तरीके से काम करते हैं व पर्यावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाते हैं।अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने कहा कि हम पिछले कुछ वर्षों से पौधारोपण के साथ समिति के माध्यम से कई प्रकार के लाभदायक कार्यक्रम संचालित करते आ रहे हैं।अभी तक लगभग एक हजार पौधारोपण किया जा चुका है।संयोजक ज्योति सतवाल ने बताया कि इस दौरान हम सभी मिलकर संकल्प लें और कुछ बेहतर तरीके से प्रयास करें और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण और संरक्षण का भी ध्यान रखें।साथ ही साथ डोली डाना मन्दिर परिसर मे (सैनेटाइजेशन) भी किया गया।पूरे मंदिर परिसर में समिति के माध्यम से सफाई और बेहतर तरीके से स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था हेतु जागरूकता पैदा करने और महामारी के इस समय में नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक कर्तव्य हेतु जागरूकता का सन्देश दिया।उन्होंने बताया कि दिनांक 15 जुलाई से 18 जुलाई तक कई प्रकार के पौधे अलग अलग दल बना कर विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेंगे।जिनमें खासकर गंगनाथ मंदिर परिसर,डोली डाना मन्दिर परिसर,कसार देवी मंदिर परिसर,अवनि वन ग्राम नैनी कुमस्याल,सरस्वती मंदिर बल्ढौटी आदि चिन्हित जगह पर समिति द्वारा संचालित कार्यक्रमों को मुख्य रूप से प्राथमिकता देकर और बेहतर तरीके से किया जाएगा।वंदना भंडारी महासचिव
ने सभी सहयोग कर्ता और भागीदारों का विशेष आभार व्यक्त किया और आशा की कि आगे भी वे अपना अमूल्य योगदान इसी प्रकार देते हुए अपना अमूल्य समय और बेहतर प्रयास करते रहेंगे।जोकि आज के माहौल और पर्यावरण संरक्षण हेतु अति आवश्यक है।