अल्मोड़ा-हरेला संस्कृति का पर्यावरणीय आयाम विषय पर ग्रीन हिल ट्रस्ट एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन चिंतन सभागार वन विभाग अल्मोड़ा में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर वसुधा पंत निदेशक ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सभा के मध्य रखी गई।कार्यक्रम की मुख्य भूमिका बांधते हुए डॉक्टर वसुधा ने हरेला पर्व को वृक्षारोपण का आधार मानते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक इस अभियान को सक्रिय भागीदारी और संरक्षण के साथ प्रसारित करने की बात कही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र सुयाल सदस्य पलायन निवारण आयोग द्वारा बताया गया कि वर्तमान पर्यावरणीय समस्याओं से पूरा विश्व परेशान है। आगामी हरेला त्यौहार में हम सबको एक साथ मिलकर पर्यावरण बचाने की मुहिम में आगे आना अत्यंत आवश्यक है।मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा कहा गया कि इस सांस्कृतिक पर्व हरेला को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे प्रसारित कर वृक्षारोपण कर उसे भविष्य में भी संरक्षित करते हुए जीवित रखने की आवश्यकता है। शर्मा ने मां के नाम ही वृक्ष लगाए प्रधानमंत्री की इस मुहिम को प्रबलता के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया।इस अवसर पर डॉक्टर जे सी दुर्गापाल,रंजीत वर्मा,धारा बल्लभ पांडे,लता पांडे, कमल बिष्ट,जसोद सिंह,रूप सिंह बिष्ट,भूपेंद्र बल्दिया,भूषण पांडे,रूपा बोरा,श्वेता उपाध्याय,मनोहर नेगी,दया कृष्ण कांडपाल,लीला बोराराजू कांडपाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *