अल्मोड़ा- हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहन ब्रह्म भट्ट ने बेस अस्पताल और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अब भी कई कमियां हैं। इसके बावजूद अल्प समय में ही मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सराहनीय हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रोफेसर भट्ट ने कहा कि पूरे प्रदेश में डाक्टरों की कमी है। विशेष रूप से रेडियोलॉजिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट नहीं मिल पाने से परेशानी हो रही है। अभावग्रस्त क्षेत्रों में डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए सरकार विशेष प्रोत्साहन भत्ता व अच्छी सैलरी दे रही है। मेडिकल कॉलेज में अभी कुछ कमियां हैं, जल्द ही उन्हें दूर कर लिया जाएगा। ट्रॉमा सेंटर, बर्न यूनिट, सुपर स्पेशलिस्ट फैकेल्टी समेत अन्य सेवाओं को जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। 4 साल के अंदर ही यहां 100 एमबीबीएस स्टूडेंट को शिक्षा दी जा रही है। नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल प्रशिक्षण शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले कुलपति ने बेस अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। बेस अस्पताल में उन्होंने आकस्मिक विभाग, एमआईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, ओटी काम्प्लेक्स, केंद्रीय पुस्तकालय आदि सहित अन्य विभागों का दौरा किया। कुलपति ने डॉक्टर और कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उचित समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी भैंसोड़ा, डॉ अनिल पांडेय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *