बागेश्वर-गुरूवार को बागेश्वर में युवा होली समिति बागेश्वर द्वारा महिला होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं की 9 टीमों ने प्रतिभाग किया।मां नंदा सर्व दलीय महिला समिति अल्मोड़ा के द्वारा भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया तथा बेहद कड़े मुकाबले के बीच प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्यारह हजार रूपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त की। संस्था की गीता मेहरा ने बताया कि प्रत्येक टीम में नौ महिलाएं थीं और कुल नौ टीमों ने इसमें प्रतिभाग किया।युवा होली समिति बागेश्वर के द्वारा मां नन्दा सर्वदलीय महिला समिति अल्मोड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इनके द्वारा पूरी मेहनत से होली प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता की गयी और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। बागेश्वर होलिकोत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों में संस्था की मीना भैसोड़ा,गीता मेहरा, गंगा पांडे,भगवती बिष्ट,किरन शाह,राधा राजपूत,ज्योति रावत,तारा भंडारी,नीमा नगर कोटी आदि महिलाएं शामिल रही।
