अल्मोड़ा-आज चौहानबाटा में युवा कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वर्तमान व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध में अनोखा प्रदर्शन करते हुए कुंभ में कोरोना की फर्जी टेस्टिंग को लेकर सरकार को जमकर कोसा।युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिवेन्द्र व तीरथ का चेहरा बनाकर आपस में मुक्केबाजी कर जताया कि उत्तराखंड में कुंभ की टेस्टिंग में फर्जीवाड़े को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का आरोप लगाया।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी नेतृत्व में बीजेपी पर उत्तराखंड की जनता से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया।जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि बीजेपी के दोनों पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तराखंड की जनता का मजाक बनाकर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं जिसे जनता समझ चुकी है।2022 से पहले बीजेपी के नेता स्वयं ही आपस में बयानबाजी कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।जनता जल्दी उन्हें जवाब देगी।कार्यक्रम में विधानसभा जागेश्वर अध्यक्ष ललित सतवाल,ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग विक्रम नेगी,ब्लॉक अध्यक्ष जैंती गोपाल माहरा,जिला महासचिव पुष्कर नेगी,छात्र संघ महासचिव नवीन सिंह कनवाल,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश समन्वयक विपुल कार्की,पुष्कर सिंह,धौलादेवी ब्लॉक अध्यक्ष पवन गैड़ा,नितिन रावत,अमित बिष्ट,बलवन्त,दीक्षांत कोरंगा,प्रबल रौतेला,आदित्य कार्की,ब्लाक अध्यक्ष शीतलाखेत गणेश पाठक,विजय कनवाल,रविंद्र सिंह,नरेंद्र कुमार,नवल बिष्ट,दिनेश साह आदि युवा मौजूद रहे।