पिथौरागढ़-आज दिनांक 24 जुलाई को यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट व प्रदेश महासचिव करन सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पेगासस से राहुल गांधी व देश के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकारजनों कि जासूसी कराने के विरोध में नरेंद्र मोदी ओर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश के सत्ता पर बैठे लोग विपक्ष के नेताओ, पत्रकारों व वरिष्ठ जनों की जासूसी करवा रहे हैं इससे पता चलता है कि भाजपा अब सत्ता में बैठे रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।कांंग्रेसजनों ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जनता की आवाज उठा रहे है पर प्रधानमंत्री ओर गृहमंत्री को ये गवारा नहीं।आज जिस तरीके से देश में भ्रटाचार व घोटाले बढ़ते जा रहे है ऐसे में सरकार द्वारा जासूसी करना लोकतंत्र की हत्या समान है।जिलाध्यक्ष ऋषेंन्द्र महर ने कहा कि इस तरीके की अनेतिक पूर्ण हरकत करके मोदी सरकार ने अपना असली चेहरा दिखाया है और हमारी मांग है कि पेगेसेस से हुई जासूसी की उच्च स्तरीय जांच हो।कांंग्रेसजनों ने मांग की है कि गृह मंत्री ने तुरन्त इस्तीफा देना चाहिए।इस अवसर पर जिला महासचिव प्रकाश देवली,नवीन एरी, नब्बू भंडारी,कमलेश कस्नयाल,कवि महर,शिवम् पंत,जित्तू भंडारी,कमल भंडारी,देवेन्द्र लोहिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।