बागेश्वर-आज यूथ कांग्रेस बागेश्वर जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में SUPER-56 कोविड हेल्पलाइन टीम के तत्वाधान में सुनील पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष युवा कांग्रेस के पास गोविन्द कनवाल (क्षेत्र पंचायत सदस्य) का फोन आने पर 20 राशन किट(छाती,कलना,लकड़ियाथल) व कथायतबाड़ा से दीपक कोहली जी का फोन आने पर 10 किट (कथायतबाड़ा) में आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन परिवारों तक पहुंचाई गई।जो राशन किट यूथ कांंग्रेस को 20 किट समाजसेवी गिरीश पाण्डेय व 10 किट अन्य समाजसेवी ने दी है जिन्होने अपना नाम बताने से मन किया है।जिसके लिए युवा कांग्रेस ने उनका आभार व्यक्त किया।राशन वितरण में कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस,अंकुर उपाध्याय जिला प्रवक्ता, सुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष,जीवन पांडे जिला सचिव,राजेन्द्र पाण्डेय, आदि मौजूद थे।