पिथौरागढ़-आज दिनांक 9 अगस्त को यूथ कांग्रेस के 61वे स्थापना दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस द्वारा अपना झंडा फहराया गया।जिसके उपरांत मिष्ठान वितरण की गई और एक बैठक की गई।जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर की अध्यक्षता में झंडा रोहण कार्यक्रम करते हुए कहा गया कि आज स्थापना दिवस पर सभी युवा साथी यह संकल्प ले ली देश के गरीब,मजलूम और असहायों के लिए यूथ कांग्रेस सदैव तैयार रहेगी।उन्होंने बताया की यूथ कांग्रेस की स्थापना 9 अगस्त 1960 को स्वर्गीय इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी और इसका मुख्य उद्देश्य था कि देश के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जाए।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश को बचाने के लिए युवाओं ने एकजुट होना पड़ेगा और इसके लिए यूथ कांग्रेस ने सक्रियता दिखानी होगी।बैठक में आज 9 अगस्त की क्रांति को याद करते हुए देश के बलिदानियों को भी याद किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव करन सिंह,शुभम बिष्ट,भगवान सिंह,आशीष हावर्ड,हिमांशु गुरुरानी,राहुल गोस्वामी,दानू कन्याल,शिवम पंत,आनंद धामी,पारस सिंह,कार्तिक खर्कवाल,कविराज सिंह,नवीन ऐरी सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।