अल्मोड़ा-युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत और अल्मोड़ा विधानसभा अध्यक्ष धीरज गैलाकोटी ने आज राहुल गांधी के जन्मदिन पर हवालबाग क्षेत्र में कुछ जरूरतमंद परिवारों जिन तक शासन प्रशासन की मदद नहीं पहुंच पाई थी,उन लोगों को राशन उपलब्ध करवाया।जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि कोरोना काल मेन पूरी कांग्रेस पार्टी,सभी फ्रंटल संगठन और एक एक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में जुटा है, और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।उन्होंने बताया कि हवालबाग से कुछ स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि कुछ ऐसे जरूरतमंद परिवार उनके क्षेत्र में हैं,जिन्हे मदद की आवश्यकता है,ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी के जन्मदिन पर इन परिवारों से संपर्क कर उन्हें राशन वितरित किया।उनके साथ युवा कांग्रेस अल्मोड़ा विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी,ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम नेगी, पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव देवेंद्र बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश मेहता, दिनेश साह आदि मौजूद रहे।