अल्मोड़ा-योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के छात्र -छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र भट्ट के संरक्षण में धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान को विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया और कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० एस० भण्डारी की प्रेरणा से योग विभाग समाज हेतु अनेकों जनजागरूकता एवं योग जनजागरण अभियान चला रहा है।इस तरह के कार्यक्रम से समाज सेवा के साथ साथ विद्यार्थियों का भी सर्वांगीण विकास होता है।इस अभियान का नेतृत्व योग विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी, लल्लन कुमार,गिरीश अधिकारी एवं विद्या नेगी ने किया।विद्यार्थियों ने झांकरसैम,जागेश्वर एवं वृद्ध जागेश्वर का भ्रमण किया।साथ ही इन जगहों पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया,जिसमें इन धार्मिक स्थलों के निकट नदी,तालाब एवं आस पास की सफाई कर जैविक एवं अजैविक कूड़े को अलग-अलग कर समाज को जागरूक भी किया गया।इसके उपरांत सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।योग विज्ञान विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी ने कहा कि इस तरह के अभियान से जहां एक ओर विद्यार्थियों का आध्यात्मिक विकास होता है वहीं समाज को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की प्रेरणा मिलती है।योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी ने कहा कि सामूहिक भोजन के माध्यम से जहां एक ओर संगठन शक्ति का विकास होता है वहीं दूसरी ओर आपसी प्रेम,सामंजस्य एवं विश्व बंधुत्व की भावना का विकास होता है। इस दौरान योग औऱ स्वच्छता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों के साथ- साथ योग शिक्षक लल्लन सिंह एवं विद्या नेगी ने भी अपने विचार रखे।इस अभियान में भावना बिनवाल,संजना बिनवाल,गौरव भंडारी,ललिता तोमक्याल,ललिता बिष्ट,गीतांशी, द्रोपदी,मनीष सिंह,पूजा रावत,स्वेता पुनेठा,दीपिका पुनेठा,संगीता रौतेला, यशस्विनी,किरन,भावेश,ज्योति,मीनाक्षी,आदित्य,रक्षित,अजय,बबिता सुप्याल,दीपकआदि मौजूद रहे।