अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पर्यटन सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं निर्बाध रखने जिससे स्थानीय जनता व आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है।सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में परिवहन विभाग के एआरटीओ अखिलेश चौहान व अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे,कानि0 ललित बिष्ट व परिवहन विभाग की टीम द्वारा अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान आवागमन कर रहे केएमओयू/रोडवेज बसों,टैक्सियों व प्राईवेट वाहनों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व बसों/टैक्सियों में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी न बैठाने,शराब पीकर वाहन न चलाने,सीट बेल्ट पहनने,ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग न करने हेतु सख्त हिदायत दी गई।संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बैठाने,बिना हेलमेट,सीट बेल्ट न पहनने,ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग करने वाले 45 वाहन चालकों व परिवहन विभाग द्वारा 20 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।इंटरसैप्टर द्वारा रैश ड्राइविंग कर रहे 2 बाईक चालकों के वाहन भी सीज किए गए। चालानी कार्यवाही के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा 22,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।पूर्व में यात्रियों ने टैक्सी चालकों द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूलने की शिकायत की थी।संयुक्त अभियान के दौरान सभी टैक्सी चालकों/मालिकों को निर्धारित किराये से अधिक किराया न वसूलने सख्त हिदायत दी गई।चेकिंग अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *