अल्मोड़ा-गत दिनों जाखन देवी सड़क को लेकर के अल्मोड़ा के कई सामाजिक संगठनों ने और व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने विनय किरोला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया था जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए थे। वहीं दूसरे दिन एक पार्टी विशेष के लोगों ने भी प्रदर्शन किया था अब खबर है कि 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अल्मोड़ा पुलिस जांच कर रही है।जाखन देवी में इस प्रदर्शन के बाद काम शुरू हो गया और दूसरे दिन से काम आरंभ हुआ जिससे शहर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर आंदोलनकारी ने सरकार को धन्यवाद दिया।परंतु आंदोलनकारी व्यापारियों और आम नागरिकों पर मुकदमे दर्ज होने से पूरे शहर में हर वर्ग में जबरदस्त रोष है और कई संगठनों ने खुलकर अल्मोड़ा पुलिस के इस कदम की घोर भर्चना की है और केस वापस नहीं लेने पर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है कि सभी संगठन मिलकर इसके विरुद्ध इतिहास का सबसे बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर पूरे अल्मोड़ा के सभी संगठनों में गजब की एकता देखी गई है अल्मोड़ा के दोनों व्यापार संगठनों कई सारे सामाजिक संगठनों वकीलों के संगठन समाज सेवा में कार्य कर रहे हैं महिला संगठन और कई सांस्कृतिक संगठनों के प्रमुखों ने केस दर्ज करने पर हैरानी जताई है और कहा है कि यदि तत्काल प्रभाव से कैसे वापस नहीं लिए गए तो जिला प्रशासन का अभूतपूर्व विरोध किया जाएगा।वही आंदोलनकारी ने कहा की जिला प्रशासन को समय से कार्य पूरा कर लेना चाहिए था और अपनी गलतियों और नाकामियों को छुपाने के लिए बौखलाहट में केस दर्ज करके खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत को जिला प्रशासन सही करने में जुटा है।इस अवसर पर आंदोलनकारी विनय किरौला ने कहा की अनेको बार विभाग के अधिकारियों से आग्रह करने के बाद भी जब दो माह तक सड़क के सुधारीकरण का कार्य नही हुआ तब विभिन्न संगठनों सहित व्यापार मंडल अपनी मांग मनवाने के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हुए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार मुकदमे वापस नहीं करती है तो वह जेल जाने के लिए तैयार हैं और अनिश्चितकालीन धरने में बैठकर अल्मोडा के सम्मान की लड़ाई लड़ने को तैयार है।वही राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि उनका संपर्क सरकार के सूत्रों से है और मुख्यमंत्री तक केस दर्ज होने की बातों को पहुंचा दिया गया है|वही व्यापार संगठन के पदाधिकारी रिख्खू शाह और मनोज पवार ने आंदोलन कार्यों का समर्थन किया है और साफ कहा है कि अगर जल्दी से जल्दी आंदोलन कार्यों के पक्ष में सरकार ने केस वापस नहीं लिए तो पूरा व्यापार मंडल सड़कों पर होगा,इसके अतिरिक्त देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर सिंह ने प्रशासन की इस कारवाही को तानाशाही पूर्ण बताते हुए मुकदमा वापस न लेने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।वही डे केअर,दृष्टि बाधित संघ,पेंशनर,गायत्री परिवार सहित अनेको संगठनों के की ओर से डॉ जे सी दुर्गापाल इसके अतिरिक्त पूर्व पैरामिलिट्री फ़ोर्स संगठन की ओर से लोकतंत्र विरोधी हुए इस मुकदमे की घोर निंदा की गई और सरकार से इस मुकदमे को शीघ्र वापस कर उन विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्य मे लापरवाही का मुकदमा लगाने की बात कही गई जिन्होंने अल्मोड़ा की इस मुख्य सड़क का बेड़ा गर्क कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *