अल्मोड़ा-कल रात्रि से अल्मोड़ा के व्यापारी नेता दीपेश जोशी उर्फ देवा भाई लापता हो गये थे।जिस कारण उनके परिजन परेशान थे।आज दोपहर कोसी क्षेत्र में वे मिल गये हैं।उनके भाई। कांग्रेस जिला महामंत्री पारितोष जोशी ने नगर के सभी लोगों सहित प्रशासन का उनके भाई दीपेश जोशी का पता लगाने में मदद के लिए आभार व्यक्त किया है।
