अल्मोड़ा-सत्र २०२०-२१ में बोर्ड परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर की २०२०-२१ की बोर्ड परीक्षा में विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर जीवनधाम की छात्राओं ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल का ही नहीं वरन पूरे जिले भर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है।उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चर्तुवेदी नै प्रसन्नता व्यक्त कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दीप चन्द्र काण्डपाल,मुकेश सिंह बनकोटी,प्रकाश तिवारी,गिरीश पन्त,यशपाल भट्ट,चम्पा रावल,लता तिवारी,भगवती खोलिया,प्रेमा बिष्ट, हिमानी पाण्डेय,दीप्ति रावत,आंचल ढोढियाल,विनीता पड़ौल,कुसुम पान्डेय,भावना रावत,इन्दु,सोनू जोशी व समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।हाईस्कूल में जया बिनौली ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान,मीनाक्षी पाण्डेय ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान,उमा ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान,दिव्या बिष्ट ने 87.6 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान,नीतिका रावत ने 85.8 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान,यामिनी राजभर ने 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ षष्ठम स्थान,हिमांशी नेगी ने 84.2 प्रतिशत अंकों के साथ सप्तम स्थान,हिमानी सतवाल ने 83.4 प्रतिशत अंकों के साथ अष्ठम स्थान,प्रिया पवार ने 80.6 अंकों के साथ नवम स्थान,तनुजा कोहली ने 80.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय यें दशम स्थान प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट में दीक्षा बिष्ट ने 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान,लता बिष्ट ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय,दीपा जोशी ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान,प्रीति पाण्डेय ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान,निकिता बिष्ट ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान,निशा नयाल ने 86.2 अंकों के साथ षष्ठम स्थान,काजल शैली ने 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ सप्तम स्थान,मनीषा अल्मियां ने 84.4 प्रतिशत अंकों के साथ अष्ठम स्थान,मेघा उपाध्याय ने 83.8 प्रतिशत अंकों के साथ नवम् स्थान तथा तोषिता पाण्डेय ने 83.8 अंकों के साथ विद्यालय में दशम स्थान प्राप्त किया।