बागेश्वर-निरामय योग फीजियोथेरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बागेश्वर में अन्र्तराष्ट्रीय नैचरोपैथी आरगनाईजेशन(आई०एन०ओ०) एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के बैनर तले विश्व योग दिवस २०२१ आनलाईन एवं आफलाईन दोनों माध्यमों से मनाया गया।कार्यक्रम में आनलाईन माध्यम से मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी,राजू बिष्ट, आई०एन०ओ०के चैयरमैन जयप्रकाश,अध्यक्ष अनन्त विरादर को श्रवण किया गया तो वहीं आफलाईन में निरामय केन्द्र के योगाचार्य एवं प्राकृतिक चिकित्सक डा० रविन्द्र कोहली ने योग के विभिन्न आसनों सूर्य नमस्कार, वृक्षासन,अनुलोम विलोम,कपालभाति एवं ऊं का उच्चारण कराया।इस अवसर पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए भुवन जोशी,भाष्करानंद, कविता पाण्डेय,योगाचार्य पंकज कुमार,कविता दानू,रेखा दानू एवं पवन कुमार उपस्थित रहे।