बागेश्वर-रविवार को एकल अभियान के अंतर्गत संचालित ग्राम स्वराज्य मंच के तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं वैक्सीनेशन पखवाड़ा कार्यक्रम विवेकानन्द विद्या मंदिर मण्डल शेरा बागेश्वर के प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ संपन्न हुआ।जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल जी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अल्मोड़ा विभाग प्रचारक इन्द्र मोहन,एकल अभियान के संगठन मंत्री अरविंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अंचल कि आशा फुलारा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।एकल अभियान के संगठन मंत्री अरविंद ने एकल अभियान के पंचमुखी योजना को विस्तृत रूप से रखा एवं कोरोना काल में एकल अभियान द्वारा किए गए कार्य जैसे एकल हेल्पलाइन नंबर,ग्राम आरोग्य प्रशिक्षण वैक्सीनेशन में सहयोग,औषधि वितरण एकल सेवा केंद्र एवं वृक्षारोपण के संदर्भ में बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्बल सिंह तोपाल ने एकल का आभार व्यक्त किया कि आज की प्रस्तुति में इतने कम आयु के भाई-बहन पूर्णकालिक एवं आचार्य के रूप में भारतीय संस्कृति को जगाने में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं।हम हर प्रकार से एकल परिवार के साथ हैं।तारा सिंह कोरंगा व रेखा गोस्वामी ने सबका धन्यवाद किया। विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम का संचालन कुमाऊं भाग की प्रशिक्षण प्रमुख फाल्गुनी सरकार ने किया।इस अवसर पर कुन्दन सिंह परिहार,आशीष धपोला,ख्याली चन्द्र जोशी,सौरभ जोशी,नरेश,श्रीमती आशा फुलारा, श्रीमती रेखा गोस्वामी,दिव्या जोशी,मनीषा नेगी,दया पाण्डे,तारा दानू,सुमन,निशा,अजीत सिंह सहित नगरवासी,ग्रामवासी उपस्थित रहे।