कपकोट-उत्तराखंड विद्यालय परिषद रामनगर के द्वारा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें 93.6% के साथ वंदना कोरंगा ने माँ उमा हाईस्कूल कपकोट में टॉप किया।वंदना कोरंगा के पिता प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं तथा माता ग्रहणी हैं।विद्यालय में दूसरे स्थान पर 91.2%के साथ पर विवेक ऐठानी रहे जिनके पिता गणित के रिकॉर्ड धारी हैं व तीसरे स्थान पर किरण टाकुली 91% के साथ रही।रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने कहा कि इस बार रिजल्ट कोविड-19 के कारण पिछली कक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आया है,उसके बाद भी बच्चों ने बहुत अच्छा स्कोर किया है।सभी बच्चे व अभिभावक बधाई के पात्र हैं,बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।माँ उमा हाईस्कूल कपकोट की स्थापना 15 अगस्त 1983 को हुई थी।तथा 2010 से लगातार यहां पर हाईस्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत आया है।इस परम्परा को बरकरार रखने पर विद्यालय के संचालक उमेश जोशी के द्वारा प्रसन्नता जताई तथा विद्यालय स्टाफ ,छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई दी।