अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 15 जनवरी को ग्रामीण विधिक सहायता केंद्र जलना का निरीक्षण किया गया व अधिकार मित्र किरन आर्या के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कालेज दुनाथल व राजकीय इंटर कालेज बसंतपुर में विधिक जागरुकता शिविरो का आयोजन किया गया।शिविरो का शुभारंभ नालसा थीम गीत एक मुठ्ठी आसमान चलाकर किया गया व शिविरो में उपस्थित छात्र -छात्राओं व अन्य व्यक्तियों को नालसा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना 2015 मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव,बच्चों के अधिकार,सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण व समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी,साईबर अपराध, साईबर हैरेसमेंट,साईबर बुलिंग,निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया,मानस हेल्पलाइन नंबर 1933,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100,नालसा,सालसा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यों व अधिकार मित्र की भूमिका,निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।शिविरो का समापन नालसा थीम गीत एक मुट्ठी आसमान चलाकर किया गया।इन शिविरो में अधिकार मित्र नीमा बिनवाल,एडविन व्हीलर,अमर प्रकाश,नन्दन सिंह फर्त्याल,महेंद्र सिंह व समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *