अल्मोड़ा-आज दिनांक 5 सितंबर को विधि विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां पर विधि विभाग के कई गणमान्य गुरूजन वर्ग ने अपने विचार रखें और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी।इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ए के नवीन ने बच्चों को डा ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन के बारे में अवगत करया और उनके जीवन के आदर्शों को छात्रों से जीवन में साकार करने की अपील की।कार्यक्रम में,प्रोफेसर डी के भट्ट,प्रोफेसर अमित पंत,प्रोफेसर डीपी यादव,प्रोफेसर पीएस बोरा,प्रोफेसर दलवीर लाल,डा० अरशद हुसैन,डा०प्रियंका सिंह,डा०
फराह दीवा,डा० वंदना,डा०अनिता भारती,अनुराधा ने बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कई महापुरुषों के जीवन को अपने जीवन में उतारने का आवाहन छात्रों से किया।सामाजिक कार्यकर्ता विनोद तिवारी ने ऐतिहासिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विधि संकाय के कर्मचारी राजेश पांडेय, आनंद,भुवन जोशी,जगदीश सिंह बिष्ट,सतीश और कई छात्र भूपेंद्र नेगी,कमलेश्वर,दीपक आर्य,मनोज पांडे,हिमानी,गौरी,पूजा,उपासना,कमला,शुभम,दामिनी,सुजल,हिमाशी आदि विधि छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *