अल्मोड़ा-विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा आज अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में मोटर मार्गो के लगातार निर्माण के तहत पपरशेली भल्यूडा मोटर मार्ग 2.75 किलोमीटर अनुमानित लागत 1 करोड़ 88 लाख का मुख्य अतिथि के रूप में निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अजय टम्टा द्वारा की गई।श्री चौहान द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में लगातार मोटर मार्गो का जाल बिछाया जा रहा है,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों एवं आम जनता को इसका लाभ मिलेगा एवं सभी ग्रामीण क्षेत्रों को मोटर मार्गो से जोड़ा जा रहा है।सांसद अजय टम्टा द्वारा समस्त लोकसभा क्षेत्र में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के माध्यम से लगभग 1500 मोटर मार्गो को बनाया जा रहा है की जानकारी दी गई।विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनता को दी गयी।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन ललित लटवाल,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिंल्खवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट,मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, हवालबाग मंडल के अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट,अर्जुन बिष्ट,विनीत बिष्ट,ग्राम प्रधान वैशाली आर्य,कमल अधिकारी, विनोद कनवाल,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,कर्मचारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनता उपस्थित रही।