अल्मोड़ा-आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक व विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा देवी मंदिर खत्याड़ी व पहल में जन सभा कर कोविड के बारे मे बताया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना एक सामान्य बीमारी नही है बल्कि एक ऐसा वायरस है जिसे सावधानी से जीता जा सकता है।अभी हमे यह नही समझना चाहिये कि कोरोना की लहर खत्म हो गई अभी हमे और ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार जनता के साथ हमेशा खड़ी रही।साथ ही जनता का सहयोग भी सरकार को मिला।उन्होंने सरकार की जनउपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।साथ ही सेनेटाइजर, मास्क,साबुन,आयुष किट का वितरण किया।उनके साथ विधायक प्रतिनधि आनन्द कनवाल,प्रताप कनवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरीश कनवाल, ग्राम प्रधान श्रीमती राधा देवी,प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार,शैलेन्द्र साह, अर्जुन कनवाल,संजय कनवाल,बच्ची सिंह,सुंदर कनवाल,गोविंद कनवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।