अल्मोड़ा-आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता,खण्ड विकास अधिकारी(हवालबाग),राजस्व उपनिरीक्षक के साथ चौसली-डोबा मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।दैवीय आपदा के कारण अधिकांश दीवार व अत्यधिक भूमि कटान व मलवा आने से मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हुवा है।विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए आगणन गठित कर दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण प्रारंभ करने को कहा।साथ ही ज्यूड कफून,डोबा, सरना,रैंगल, बलम,धटवाल गांव,सैंज आदि ग्रामसभाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।साथ में खण्ड विकास अधिकारी(हवालबाग) व राजस्व उप निरीक्षक रहे।साथ ही निर्देशित किया कि दैवीय आपदा से हुए नुकसान को आपदा मानकों के अनुसार प्रभावित परिवारों को सहायता करने को कहा। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट,महामंत्री मदन बिष्ट, ग्रामप्रधान डोबा गोपल तिवारी,ग्राम प्रधान रैंगल भीम सिंह,पूर्व प्रधान चंद्रशेखर गुरूरानी,शक्तिकेन्द्र संयोजक गंगा सिंह धटवाल गांव,शक्तिकेन्द्र संयोजक सैंज तारा दत्त पाठक,हीरा सिंह,बहादुर सिंह,सगत सिंह,लक्ष्मण सिंह आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।