अल्मोड़ा-विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत पिलखा,कपड़खान,सल्ला, माट,मटैना,कसार देवी,डीनापानी,मैचोड,गधौली,जखेटा बैंड एवं बल्टा में जगह जगह पर लोगों के बीच कोरोना महामारी रोकथाम हेतु सैनिटाइजर, मास्क,साबुन इत्यादि वितरित किए गये।क्षेत्र में लोगों द्वारा खाद्यान्न वितरण की समस्या के बारे में अवगत कराया जिस हेतु जिला खाद्य अधिकारी से तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।पेयजल की समस्या को लेकर जल निगम के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जल जीवन मिशन के अंतर्गत डीनापानी कसार देवी क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में पेयजल लाइन बिछाते हुए पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट,ग्राम प्रधान प्रदीप मेहता,कमलेश नेगी,कुंदन सिंह,अर्जुन सिंह,अमर सिंह,कमल बिष्ट,हेमू बिष्ट,ग्राम प्रधान माट मनोज मेहरा,करम सिंह,मोहन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग एवं नौजवान साथी उपस्थित रहे।